ऑक्सीजन की कमी से मौतों की जांच के लिए समिति को मंजूरी नहीं दे रहा केंद्र - सिसोदिया

नई दिल्ली,16 जून - दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मौत के मामलों की जांच करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित समिति को मंजूरी देने से मना कर दिया है। दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय समिति की मंजूरी के लिए फाइल उप राज्यपाल अनिल बैजल को भेजी थी। सिसोदिया ने केंद्र से समिति के गठन में अवरोध नहीं डालने का अनुरोध किया। इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि समिति ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी।