नेपाल को अमेरिका से मिली जॉनसन एंड जॉनसन टीके की 15 लाख खुराक 

काठमांडू,12 जुलाई - नेपाल को आज अमेरिका से जॉनसन एंड जॉनसन टीके की 15 लाख से अधिक खुराक मिली। नेपाल को टीके की ये खुराकें उस समय मिली है जब देश इस समय टीकों की गंभीर कमी का सामना कर रहा है। नेपाल को मिली टीके की यह पहली खेप है। अमेरिका ने ‘कोवैक्स योजना’ के जरिये नेपाल को 15,34,850 खुराक प्रदान की। अमेरिकी राजदूत रैंडी बेरी ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ को टीके सौंपे।