तुनुहट्टी में ट्रक से पकड़ी शराब की बड़ी खेप, चालक गिरफ्तार

डमटाल, 08 अगसत (राकेश कुमार) - चुवाड़ी थाना के तहत आने वाली पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल को अवैध शराब की बड़ी खेप हाथ लगी है। पुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल जिला चम्बा के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल में जुटा हुआ था। इस दौरान पठानकोट की ओर से एक ट्रक (एचपी 73ए-3816) बनीखेत की ओर जा रहा था। पुलिस दल ने जब ट्रक को रोक कर जांच की तो ट्रक का चालक घबराया गया।पुलिस दल ने जब शक होने पर ट्रक में लोड बजरी के ऊपर डाली गई तिरपाल को  हटाया तो बजरी के साथ ट्रक की आधी बॉडी में शराब की पेटियां पाई गई। ट्रक चालक लोड शराब का कोई भी वैध परमिट पेश नहीं कर पाया। ट्रक से शराब की 100 पेटियां बरामद हुईं। इसमें 30 पेटी अंग्रेजी व 70 पेटी देसी ऊना नंबर वन शराब पाई गई।
पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम सन्नी कुमार पुत्र जर्म सिंह निवासी धयाला डाकघर भलेई तहसील सलूणी जिला चम्बा बताया। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक और उसके चालक सहित अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है।