अमेरिका ने तालिबान को बताया शासन करने का फॉर्मूला

काबुल, 31 अगस्त - अमेरिका के विदेश मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका ने काबुल में राजनयिक उपस्थिति को खत्म कर दिया है और अपने दूतावास को काबुल से कतर शिफ्ट कर दिया है। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका अब कतर से ही अफगानिस्तान में नए राजनयिक मिशन की शुरुआत करेगा। ब्लिंकन ने एक और बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि हमने अफगानिस्तान से सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है।