फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग गम्बूसिया मछलियों को तालाबों में छोड़कर करेगी डेंगू पर नियंत्रण

फिरोजाबाद, 06 सितम्बर - उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बढ़ते डेंगू के मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गम्बूसिया मछलियों को तालाबों में छोड़ रहे हैं जो लार्वा खाकर ज़िंदा रहती है। सीएमओ ने बताया, “हमने बदायूं से 25,000 गम्बूसिया मछलियां मंगवाई है। ये प्रयोग बदायूं और बरेली में सफल रहा है।”