तालिबानी कब्जे से पहले अफगानिस्तान में किए गए थे 18 आत्मघाती हमले

न्यूयॉर्क, 09 सितम्बर - अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के एलान के कुछ ही घंटे बाद संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के बड़े शहरों पर तालिबानी कब्जे से पहले सरकार विरोधी तत्वों ने पूरे अफगानिस्तान में कई बड़े हमले किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक 16 मई से 31 जुलाई के बीच अफगानिस्तान में 18 आत्मघाती हमले हुए थे, इनमें से 16 हमले ऐसे थे जिनमें कार में विस्फोटक रखकर अफगानी सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था।