स्पेसएक्स ने चार आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजकर रचा इतिहास

वॉशिंगटन, 16 सितम्बर - अंतरिक्ष यात्रा का जुनून रखने वाले अरबपतियों की हालिया पंक्ति में अब एक और मिशन जुड़ गया। भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार तड़के पांच बजकर 33 मिनट पर अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया। यह अंतरिक्ष यान दुनिया में पहली बार सिर्फ आम नागरिकों को लेकर पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च हुआ।