यूएनएससी ने बुलाई आपात बैठक, उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च से दुनिया परेशान

न्यू यॉर्क, 16 सितम्बर - उत्तर कोरिया के कारनामों से अक्सर दुनिया में हड़कंप मच जाता है। इस बार भी कुछ उत्तर कोरिया ने ऐसा काम किया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा को आपात बैठक बुलाई पड़ गई है। दरअसल राजनयिकों ने बताया कि बुधवार को उत्तर कोरिया ने नए बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता  स्टीफन दुजारिक ने कहा था कि वे उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल से चिंतित हैं। वहीं दक्षिण कोरिया की सेना ने जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है और ये मिसाइलें एक ही स्थान से दागी गई हैं।