अधिकारी का फोन स्वीच ऑफ पाए जाने पर होगी कार्रवाई - देहरादून जिला मजिस्ट्रेट

देहरादून, 18 सितम्बर - देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट ने हालही में जानकारी दी कि यदि फोन स्वीच ऑफ पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में अत्यधिक बारिश से जगह-जगह जलभराव, भूस्खलन और विभिन्न जगहों पर दुर्घटना हो रही है ऐसी में सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी दशा में (आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर) अपना फोन स्वीच ऑफ नहीं रखेंगे।