अफगानिस्तान में तालिबान का महिलाओं के खिलाफ एक और नया फरमान


कंधार, 18 सितम्बर - तालिबान ने महिलाओं को लेकर एक और फरमान जारी है। नए फरमान के मुताबिक, अब कंधार में टेलीविजन और रेडियो चैनलों पर महिला की आवाजों और म्युजिक पर बैन लगा दिया गया है। इससे पहले 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान के डर से कई मीडिया चैनलों की महिला एंकर को नौकरी छोड़ने पर मजबुर होना पड़ा। वहीं, मीडिया चैनल के परिसर में महिला एकंर की एंट्री पर भी बैन लगा दिया था।