उपराष्ट्रपति हैरिस से मिले प्रधानमंत्री मोदी


वाशिंगटन, 24 सितम्बर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं, उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर बात हुई। कमला हैरिस ने पाकिस्तान के रोल की बात की और कार्रवाई लेने की मांग की। कमला हैरिस ने माना कि पाकिस्तान में आतंकी ग्रुप सक्रिय हैं और इस्लामाबाद को उनके खिलाफ एक्शन लेना ही होगा। इस दौरान मोदी ने कहा कि जब भारत कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में था, तब भारत की मदद के लिए मैं अमेरिका का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत दौरे का न्यौता भी दिया। वहीं, कमला हैरिस ने दुनियाभर में लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में आपसी सहयोग पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, हमारे समान मूल्य, भू-राजनीतिक हित हैं, और हमारा समन्वय और सहयोग भी बढ़ रहा है, और उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को भारत आमंत्रित किया। वहीं उपराष्ट्रपति कमला ने कहा कि भारत अमेरिका का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भागीदार है।