मुरादाबाद : सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं होने की वजह से बच्चे गर्मी से बेहाल 


यूपी, 24 सितम्बर - उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में लाखों रुपये खर्च करके तैयार किए गए स्मार्ट क्लास बिजली नहीं होने की वजह से चल नहीं पा रहे हैं। बच्चों को गर्मी से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर बातचीत करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका तनुश्री मित्तल ने कहा कि बिजली की समस्या है। प्रीपेड मीटर लगा है जिसके बिल का भुगतान विभाग द्वारा नहीं होता है। जबसे स्मार्ट क्लास लगी है खर्चा बढ़ गया है, जिसे हम दे नहीं सकते। हमने विभाग से समाधान करने के लिए कहा है। अभी तक कुछ नहीं हुआ।