चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का लैंडफॉल शुरू

नई दिल्ली, 26 सितम्बर - चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का लैंडफॉल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार  तूफान के देर रात तक ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच टकराने की आशंका है। आंध्र के श्रीकाकुलम में तूफानी हवाओं व भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से चर्चा कर उत्पन्न हालात की समीक्षा की। पीएम ने केंद्र से हरसंभव मदद और सभी की सुरक्षा व खुशहाली की कामना की।