रूस और चीन पर राष्ट्रपति बाइडन ने जताई निराशा


नई दिल्ली, 01 नवंबर - रोम में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन रविवार को जलवायु परिवर्तन से निपटने पर चर्चा हुई। सदस्य देशों के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि रूस और चीन जी-20 शिखर सम्मेलन में "जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रतिबद्ध नहीं दिखे। रोम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "लोगों को इसमें निराश होने का एक कारण है,क्योंकि सभी सदस्य देशों ने इसमें सक्रियता दिखाई, लेकिन रूस, चीन इस विषय पर मौन दिखे, जो बाइडन ने कहा कि कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। अमेरिका इसको लेकर चिंतित है।"