भारत में तस्करी कर लाए जा रहे महंगे आईफोन, 42.86 करोड़ का माल जब्त

मुंबई, 28 नवम्बर - राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने देश में तस्करी कर लाए जा रहे करोड़ो रूपये के आईफोन बरामद किए हैं। दरअसल डीआरआई के पास एक सटीक जानकारी आई कि करोड़ो रूपये के आईफोन का एक कंसाइनमेंट खुफिया तरीके से हिंदुस्तान लाया जा रहा है। जिसके बाद डीआरआई की एक टीम गठित की गई। इसके बाद 26 नवंबर को हांगकांग से आए 2 संदिग्ध कंसाइनमेंट को चेक किया गया। डीआरआई के मुताबिक, ये खेप हांगकांग से एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स (एसीसी) छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (मुंबई) में पहुंची थी। आयात दस्तावेजों में, माल को ‘मेमोरी कार्ड’ के रूप में घोषित किया गया था। हालांकि, जांच से पता चला कि खेप में वास्तव में करोड़ों रूपये की कीमत के आईफोन और स्मार्ट वॉच छिपाकर लाए गए हैं। डीआरआई ने आईफोन 13 प्रो – 2245 आईफोन, 13 प्रो मैक्स - 1401, गूगल पिक्सल 6 प्रो - 12, एप्पल स्मार्ट वॉच - 1 बरामद की है।