कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को WHO ने चिंता का विषय घोषित किया हिमाचल सरकार ने लिया ये फैसला 


धर्मशाला 2 दिसम्बर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को WHO ने चिंता का विषय घोषित किया है। ओमिक्रोन को लेकर सरकार ने कुल 12 देशों यूरोप, साउथ अफ्रीका, मॉरीशस, ब्राजील, हांग कांग, इजराइल, चीन, ज़िम्बाब्वे, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, बोत्सवाना इन पर रोक लगाई है। डॉ. निपुण जिंदल, DC, कांगड़ा, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश ने कहाकि अगर यहां के लोग इंडिया आते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। ये प्रोटोकॉल कांगड़ा ज़िले में भी अप्लाई किया जाएगा। जिसके लिए आज एक मीटिंग भी की गई है।