कर्नाटक में मिले देश के पहले दो ओमिक्रॉन के केस, दुनिया भर में अब तक 373 केस - स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 02 दिसंबर - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक के हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 29 देशों ने अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 373 मामले दर्ज किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “सभी ओमिक्रॉन संबंधित मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और दुनिया भर में अब तक ऐसे सभी मामलों में, कोई गंभीर लक्षण नोट नहीं किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उसके उभरते सबूतों का अध्ययन किया जा रहा है।”