लखीमपुर खीरी हिंसा पूर्व नियोज‍ित साजिश थी, जांच कर रही SIT टीम ने कहा


नई दिल्ली14 दिसम्बर  लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही टीम का कहना है कि घटना 'पूर्व नियोजित साजिश' के तहत हुई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्‍य आरोपी हैं। पूरा मामला 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से जुड़ा है। यहां किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी।