RBI ने लगाया ICICI बैंक पर 30 लाख और पंजाब नेशनल बैंक पर 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना 

नई दिल्ली, 15 दिसंबर - आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड पर 'बचत बैंक खातों में न्यूनतम शेष राशि नहीं रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाने' के निर्देशों का पालन न करने पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 19 की उप-धारा (2) के उल्लंघन के लिए पंजाब नेशनल बैंक पर 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।