मीडिया द्वारा राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर सवाल पूछे जाने पर बोले अनुराग ठाकुर 

नई दिल्ली, 21 दिसंबर - सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते कहा कि, "फेक न्यूज के जरिए देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाई जाएं। जो प्रयास कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए किया जा रहा था उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई। नया पाकिस्तान ग्रुप के जरिए चलने वाले लगभग 15 यूट्यूब चैनल, 5 अन्य यूट्यूट चैनल, 2 वेब पोर्टल हो।" उन्होंने कहा कि, "जो क़ानून के अनुसार उनका उल्लंघन कर रहे थे। आईटी नियमों के अंतर्गत उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई ताकि देश के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की ओर से जो एजेंडा चलता है, पाकिस्तान की वेबसाइट और वहां के हैंडलर्स यहां पर कर रहे हैं उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आज जब राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए गए, जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मीडिया के लिए किया वह आज इमरजेंसी की याद करवाता है जो कांग्रेस के समय थी।