ऑस्ट्रेलिया के बाद इटली में भी कड़े प्रतिबंध लागू


लंदन, 24 दिसंबर - कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई देशों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ब्रिटेन में रोजाना के नए मामले पहली बार 1 लाख के पार हो गए हैं। इसे देखते हुए ब्रिटिश नियामकों ने 5 से 11 साल के बच्चों में टीकाकरण के लिए फाइजर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। उधर, अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने कोविड-19 रोधी फाइजर की गोली मंजूरी दे दी है जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा कदम बताया है।