हिमाचल: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कुल्लू धमाके की शुरू की जांच

कुल्लू, 1 फरवरी - हिमाचल प्रदेश के जरी, कुल्लू में शुक्रवार रात खड़ी कार के नीचे कुछ विस्फोटक पदार्थ फटा। विस्फोट के तुरंत बाद टीम ने मौके से नमूने लिए। केंद्रीय जांच एजेंसियों के एनआईए, एनएसजी और आईबी के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि आसपास के 20 लोगों से पूछताछ की गई है। होटलों में ठहरे लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है।