कानपुर में चार घंटे में 16.27 फीसदी वोट पड़े


कानपुर 20 फरवरी कानपुर में मतदान शुरू होने के चार घंटे के बाद भी वोटिंग प्रतिशत में तेजी नहीं आई है। पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। प्रत्याशी कर्मचारियों पर धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक केवल 16.27 फीसदी वोट ही पड़ सके थे।
सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बिल्हौर विधानसभा का रहा जहां 18.9 फीसदी वोट पड़े। घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट पड़े। बिठूर में 17.25 फीसदी मतदान हुआ। कल्याणपुर में 14.3, गोविंद नगर में 16.25, सीसामऊ में 18, आर्यनगर में 13, किदवई नगर में 16, कानपुर कैंट में 13.5, महाराजपुर में 17 और घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट डाले गए।