ओडिशा: अधीक्षण अभियंता पर छापेमारी में 1.39 करोड़ नकद व 1.2 किलो सोना जब्त

मलकानगिरी, 28 मार्च - ओडिशा के निदेशक सतर्कता वाईके जेठवा ने कहा कि, "मलकानगिरी में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आशिष कुमार दास के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें 1.39 करोड़ रूपए नकद, 1.2 किलो सोना ज़ब्त किया गया हैै। साथ विभिन्न बैंकों में 4 करोड़ रूपए भेजे गए हैं इसकी जानकारी मिली है। कई संपत्तियों के बारे में भी पता चला है। भ्रष्टाचार की धारा के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है।"