लखीमपुर खीरी हिंसा केस : सुप्रीम कोर्ट से आशीष मिश्रा की बेल रद्द करने की मांग


नई दिल्ली, 04 अप्रैल - लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देनी वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं के वकील दुष्यंत दवे ने चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच से कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत देने में कई तथ्यों पर ध्यान नहीं दिया। यह हत्या का गंभीर मामला है. मुख्य आरोपी की जमानत रद्द होनी चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम जानते हैं कि हमें क्या करना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा को जमानत दी थी और 15 फरवरी को वह जेल से बाहर आया था।