यूक्रेन के हवाई ठिकाने पर हमला, लड़ाकू विमान-हथियार डिपो तबाह

कीव, 10 अप्रैल - रूस-यूक्रेन युद्ध को 45वें दिन रूसी सेना ने मध्य यूक्रेनी मिरहोरोड एयर बेस पर एक हथियार डिपो को तबाह कर दिया। इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि जिस क्रूज मिसाइल से एक दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर हमला हुआ था उस पर रूसी भाषा में ‘ये बच्चों के लिए’ लिखा हुआ था। 
बता दें कि दोनेस्क क्षेत्र के क्रेमातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। ये लोग रूसी हमले की आशंका में शहर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए एकत्र हुए थे।