आरबीआई ने 40 बेसिस अंक बढ़ाकर रेपो रेट को किया 4.4 फीसदी 


नई दिल्ली, 04 मई - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज अचानक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बेंचमार्क पॉलिसी रेट बढ़ा दिया। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट या 0.4% की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब रेपो रेट 0.4% हो गया है। गवर्नर दास ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का असर महसूस हो रहा है और युद्ध के प्रभाव को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने भी समझा है। वहीं, बढ़ती महंगाई को देखते हुए आरबीआई अपने 'accommodative stance' यानी उदार रुख को छोड़ते हुए अब बेंचमार्क रेट को बढ़ा रही है।