बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे शाह, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट


नई दिल्ली 6 मई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार से इस पर रिपोर्ट मांगी है। शाह ने कहा कि चौरसिया के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शाह ने कहा कि चौरसिया की बुजुर्ग दादी को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को मारा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार के एक साल होने के अगले ही दिन राजनीतिक हत्या का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। शाह ने कहा कि बंगाल में विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अर्जुन चौरसिया हत्याकांड की निंदा की और कहा कि बीजेपी ये सुनिश्चित करेगी कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। बंगाल के अंदर विरोधियों की आवाज को कुचल देना, हिंसा और हत्याओं से डराने का प्रयास करना पहले लेफ्ट शासन में और अब टीएमसी सरकार में भी जारी है। शाह ने कहा कि बीजेपी ने पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और सीबीआई जांच की मांग की है। गृह मंत्री ने कहा कि टीएमसी की तरफ से डर का माहौल पैदा करने की कोशिश हो रही है।