अब आटा हुआ महंगा, 12 साल बाद कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नई दिल्ली, 09 मई - जनवरी 2010 के बाद आटे की कीमत रिकॉर्ड स्तर 32.38 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंची। एक आटा चक्की के मालिक ने बताया, “यह सबसे निचले स्तर का आटा है जो पिछले साल 25 रुपए किलो था और आज इसकी कीमत 32.38 है। पिछले 30-40 साल में इतनी महंगाई नहीं बढ़ी जितनी पिछले 1-2 साल में बढ़ी है।”