देश में बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 2323 केस, 25 लोगों की मौत


नई दिल्ली, 21 मई - देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,323 नए मामले सामने आए। यह एक दिन पहले के 2,259 केस से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,348 हो गई है। देश का एक्टिव मामलों की संख्या में मामूली कम हो कर 14,996 रह गई है। यह देश के कुल पॉजिटिवि केसों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,346 रोगियों के ठीक होने से कुल संख्या 4,25,94,801 हो गई। देश की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.47 प्रतिशत हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.51 प्रतिशत है।