अमरनाथ यात्रा की हाईटेक सुरक्षा, 200 से ज्यादा बुलेटप्रूफ वाहन तैनात; IED विस्फोट का भी नहीं होगा असर

नई दिल्ली, 01 जुलाई - अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद गुरुवार को फिर से शुरू हुई। 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच उत्साहित तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए हिमालय की चोटियों के बीच स्थित अमरनाथ गुफा की कठिन यात्रा शुरू की। इस बार की यात्रा को लेकर तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते विस्फोटकों का पता लगाने व अन्य कार्यों के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ 200 उच्च शक्ति वाले बुलेटप्रूफ वाहनों को संवेदनशील स्थानों पर रखा गया है।