उमेश कोल्हे हत्याकांड: NIA को सौंपी गई मामले की जांच 

नई दिल्ली, 02 जुलाई - गृह मंत्रालय ने 21 जून को अमरावती महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच NIA को सौंप दी है। हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी। DCP विक्रम ने कहा कि अब तक 6 लोगों को गिरफ़्तार कर पुलिस हिरासत में भेजा है। उन पर IPC की धारा 302 (हत्या), 120B (आपराधिक साजिश) और धारा 34 लगाई गई है। 'क्या हत्या का कारण नूपुर शर्मा से संबंधित उनकी सोशल मीडिया पोस्ट थी' के जवाब में DCP ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है।