'चीन को सबक सिखाना जरूरी', अमेरिकी सांसदों ने भारत के पक्ष में लिया फैसला


वाशिंगटन, 15 जुलाई - चीन को रोकने के लिए अमेरिका ने भारत के पक्ष में बड़ा फैसला किया है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) में संशोधन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। अब अमेरिकी सांसदों को भारत द्वारा रूस से हथियार खरीदने पर कोई आप्पति नहीं है। दरअसल, अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भारत को काट्सा कानून के तहत पांबदियों से छूट दिए जाने की मांग की थी।