असम के एक गांव में पालतू सुअर में पाया गया अफ्रीकी स्वाइन फीवर

डिब्रूगढ़, 17 जुलाई - असम के डिब्रूगढ़ के जिला पशुपालन एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांदु बिकाश बरुआ ने कहा कि, "डिब्रूगढ़ में भोगली पथार गांव में एक किसान के सुअर को कोई बिमारी हुई थी। उसकी(सुअर) जांच की गई और उसका सैम्पल गुवाहाटी के लैब में भेजा गया। सैम्पल में यह पुष्टी हुई कि सुअर को अफ्रीकी स्वाइन फीवर है।" उन्होंने कहा कि, "इसके बाद हमने सबसे पहले संक्रमित क्षेत्र(1 किमी) घोषित किया। इसके बाद नियमों के अनुसार हमनें संक्रमित क्षेत्र के सभी सुअरों को मारकर दफना दिया है। साथ ही साथ हमने पूरे इलाके को सैनेटाइज भी किया है।"