गुजरात पुलिस ने जहरीली शराब कांड को रासायनिक त्रासदी बताया, बोटाद जिले में 30 लोगों की मौत

बोटाद, 27 जुलाई - गुजरात में जहरीली शराब कांड को लेकर बोटाद के एसपी करनराज वाघेला ने कहा कि यह रासायनिक त्रासदी है, ग्रामीणों ने केमिकल का सेवन किया था। हमने तुरंत कार्रवाई की। 10 से अधिक गांव प्रभावित हुए, हमें ऐसे लोग मिले जिन्होंने इस रसायन का सेवन किया। फिलहाल 60 लोगों को भर्ती कराया गया जबकि बोटाद जिले में 30 मौतें हुईं। अगर कोई मरीज मिलता है तो हम कड़ी नजर रख रहे हैं, हम उन्हें अस्पताल भेजेंगे। अब तक 10 आरोपित गिरफ्तार हुए हैं और 2 प्राथमिकी दर्ज हुई है। घटना अहमदाबाद से शुरू हुई। आगे की जांच चल रही है। 2 लोगों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।