पाकिस्तान के पंजाब में तेल टैंकर से टकराई यात्री बस; 20 लोग जलकर हुए खाक, कई की हालत गंभीर

 नई दिल्ली , 16 अगस्त -  पाकिस्तान के पंजाब में मंगलवार को यात्री बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक 'मोटरवे' पर हुआ। आपात सेवा 'रेस्क्यू 1122' के प्रवक्ता ने कहा, 'लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए।'

प्रवक्ता ने बताया कि आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, 'हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। डीएनए जांच के लिए उनके शव परिवार को सौंपे जाएंगे। हादसे के बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए, जिससे बचाव और दमकल दलों को बचाव अभियान को अंजाम देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।'