लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

चंडीगढ़, 18 अगस्त (तरुण भजनी)- एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने मवेशियों में फैली लंपी स्किन रोग को लेकर जनहित याचिका दायर की है। याचिका में आशंका व्यक्त की गई है कि कहीं यह बीमारी जानवरों से इंसानों में न पहुंचे। पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया कि पंजाब सरकार तेलंगाना से वैक्सीन मंगवाई जा रही है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका का निपटारा कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश जारी किया है कि सभी जानवरों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए और साथ ही अगर कोई जानवर मर जाए तो उसे उचित तरीके से दफना दिया जाए।