चीन की धमकी दरकिनार, अमेरिका ताइवान के साथ बढ़ाएगा कारोबार


ताइपे, 19 अगस्त - चीन की धमकी दरकिनार कर अमेरिका ने ताइवान में अधिक निवेश व गहरे व्यापारिक संबंधों के लिए औपचारिक व्यापार वार्ता शुरू करने का एलान किया है। उसका प्रयास ड्रैगन की आर्थिक घेराबंदी का है। अमेरिका के व्यापार विभाग की उपप्रतिनिधि सारा बियांची ने बताया कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट इन ताइवान व ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस के तहत व्यापार पर औपचारिक वार्ता शुरू कर दी गई है। इसके नतीजे के तौर पर ताइवान और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश के संबंध को गहरा किया जाएगा।