यूपी: शहरी निकाय चुनाव पर SC में सुनवाई आज


नई दिल्ली, 24 मार्च शहरी निकाय चुनाव में ओबीसी कोटा तय करने के लिए बने समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दिया गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले को सुनेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार को ही यूपी सरकार को शहरी निकायों के चुनाव करवाने की अनुमति मिल जाएगी। शीर्ष अदालत से अनुमति मिलने के बाद आयोग की रिपोर्ट के आधार पर चुनावी तैयारी की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मई तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश के सभी शहरी निकायों का कार्यकाल जनवरी में ही खत्म हो चुका है।