India vs Australia :भारत की लीड 100 रन के पार


पर्थ , 23 नवंबर - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में भारत को दमदार शुरुआत देकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में धकेल दिया। भारत का स्कोर 57/0 हो चुका है। इस तरह पहली पारी में मिली 46 रन की लीड के आधार पर अब भारत की कुल बढ़त लीड 103 रन के पार हो चुकी है।

#India vs Australia