आओ भारत के नए संसद भवन के बारे में जानें

भारत का नया संसद भवन नई दिल्ली में स्थापित है।
* भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसम्बर, 2020 को किया था।
* भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई, 2023 को किया था।
* भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन के समय लोकसभा स्पीकर की सीट के आगे सेंगोल रखा गया।
* भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया गया।
* भारत के नए संसद भवन का निर्माण सैंट्रल विस्टा पूर्ण विकास योजना के अधीन किया गया।
* गुजरात की (आर्कीटैक्चर फर्म) डी.एच.सी.पी. डिज़ाईनज़ ने भारत के नए संसद भवन का डिज़ाइन तैयार किया था।
* भारत के नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजैक्टस लिमटिड कम्पनी ने किया। 
* भारत के नए संसद भवन का मुख्य वस्तुकार (आर्कीटैक्ट) बिमल पटेल हैं।
* भारत के नए संसद भवन में नई लोकसभा के भवन का डिज़ाइन भारत के राष्ट्रपति पंछी मोर के आधार पर किया गया है।
* भारत के नए संसद भवन में राज्यसभा के चैम्बर (डिज़ाइन) कमल के फूल पर आधारित है।
* भारत के नए संसद भवन का क्षेत्रफल लगभग 64,500 वर्ग मीटर है।
* इसका आकार त्रिकोना और ईमारत 4 मंजिला है।
* इसके तीन दरवाजे हैं :- 1. ज्ञान द्वार, 2. मुक्ति द्वार, 3. करम द्वार।
* इस नए संसद भवन के निर्माण पर 1200 करोड़ रुपये खर्च किए गये।
* इस नए संसद भवन में लोकसभा की 888 सीटें और राज्यसभा की 284 सीटें हैं।
* इस नए संसद भवन में दोनों सदनों की सांझी बैठक/सांझा इजलास लोकसभा हाल में आयोजित किया जाएगा, जहां 1272 सीटें हैं।
* भारत के नए संसद भवन में 6 कमेटी रूम बनाए गये हैं।

#आओ भारत के नए संसद भवन के बारे में जानें