भारी बारिश के कारण थूथुकुडी के कई इलाकों में हुआ जलभराव 

तमिलनाडु, 15 दिसंबर - पिछले तीन दिनों से भारी बारिश के कारण थूथुकुडी के कई इलाकों में जलभराव देखा गया। पोस्टल टेलीग्राम कॉलोनी, राजीव नगर, राजगोपाल नगर, भारती नगर, अमुदा नगर, केवीके नगर और अशोक नगर जैसे इलाकों में जलभराव देखा गया।

#बारिश
# थूथुकुडी