नई OTP पॉलिसी के विरोध में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन

यमुनानगर, 25 फरवरी - यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार की OTP पॉलिसी के विरोध में आज लघु सचिवालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाएं पहले अनाज मंडी के गेट पर एकजुट  हुई और उसके बाद नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में प्रवेश किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेट्स लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया। महिलाएं बैरिकेड के सामने ही जोरदार प्रदर्शन करने लगी। इसके बाद सीटीएम पीयूष गुप्ता ने आंगनवाड़ी वर्कर्स का मेमोरेंडम लिया और उचित समाधान का आश्वासन दिया। आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की राज्य सचिव बिजनेश राणा ने कहा कि सरकार ने जो नई ओटीपी पॉलिसी लागू की है उससे हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जब हम किसी व्यक्ति को ओटीपी भेजते हैं तो लोग OTP देने में आनाकानी करते हैं। हमारे पास सरकार की तरफ से 3G फोन दिए गए हैं लेकिन इस 3G सेवाओं से काम नहीं चलता। इस बाबत हम उच्च अधिकारियों से कई बार कह चुके हैं लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी इस मांग पर गौर करना चाहिए अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया तो 8 मार्च को महिला दिवस पर प्रदेश भर में दोबारा आंगनवाड़ी वर्कर्स प्रदर्शन करेंगे और इस ओटीपी पॉलिसी का दोबारा विरोध किया जाएगा।

#नई OTP पॉलिसी के विरोध में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन