पंजाब सरकार का DRUGS के तहत बड़ा क़दम ,पाँच मेंबरी कैबिनेट कमेटी बनाई


चंडीगढ़ , 27 फरवरी -ड्रग्स की रोकथाम को लेकर पंजाब सरकार ने बनाई पाँच मेंबरी कैबिनेट कमेटी बनाई है। ⁠कमेटी का अहम रोल ड्रग्स को लेकर की जा रही कार्यवाही की निगरानी करना होगा। ⁠कमेटी की अध्यक्षता हरपाल चीमा  करेंगे। ⁠अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध होंगे कमेटी के मेम्बर होंगे। 

#पंजाब सरकार