पंजाब सरकार का DRUGS के तहत बड़ा क़दम ,पाँच मेंबरी कैबिनेट कमेटी बनाई
चंडीगढ़ , 27 फरवरी -ड्रग्स की रोकथाम को लेकर पंजाब सरकार ने बनाई पाँच मेंबरी कैबिनेट कमेटी बनाई है। कमेटी का अहम रोल ड्रग्स को लेकर की जा रही कार्यवाही की निगरानी करना होगा। कमेटी की अध्यक्षता हरपाल चीमा करेंगे। अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध होंगे कमेटी के मेम्बर होंगे।
#पंजाब सरकार