मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, ज़िले में बनाए गए 362 बूथ 

यमुनानगर, 27 फरवरी - नगर निगम चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय बचा है। प्रत्याशी भी जनता के बीच में जाकर पूरा दमखम दिखा रहे हैं। ऐसे में 2 मार्च को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ज़िला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि 2 मार्च को यमुनानगर जगाधरी नगर निगम और रादौर नगर पालिका चुनाव होने हैं। इसको लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। ज़िले में 362 बूथ बनाए गए है। जिसमें 3 लाख 65 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया कि मतदान से लेकर मतगणना की प्रक्रिया तक सुरक्षा की दृष्टि से 47 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 1600 पुलिसकर्मी व 200 रिजर्व फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। वोटिंग के लिए 2100 लोग पोलिंग पार्टी के द्वारा चुनाव को संपन्न करवाएंगे। इसके अलावा 2 मार्च ओर 12 मार्च को ड्राई डे रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि नगर निगम यमुनानगर जगाधरी व रादौर नगर पालिका चुनाव को लेकर जिले में मॉडर्न बूथ और पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे।

#मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी
# ज़िले में बनाए गए 362 बूथ