गांव अबुल खुराना में पिता-पुत्र की हत्या
लंबी, 19 अप्रैल (निजी संवाददाता) - श्री मुक्तसर साहिब ज़िले के गांव अबुल खुराना में शाम करीब 7 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने पिता व उसके बेटे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना में मारे गए विनय प्रताप सिंह उर्फ बिन्नी और उसके बेटे सूरज प्रताप सिंह की हत्या रंजिश के चलते की गई थी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरी घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं।
#गांव अबुल खुराना में पिता-पुत्र की हत्या