बिहार में राहुल गांधी का काफिला रोका जाना उचित नहीं - शकील अहमद खान

दरभंगा, 15 मई - बिहार के दरभंगा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शिक्षा न्याय संवाद रैली को लेकर उनके काफिले को रोके जाने पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी संघर्ष और आंदोलन के प्रतीक हैं। वे गरीबों, विशेषकर बिहार में दलित और पिछड़े वर्गों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और किसी भी आंधी-तूफान से रुकते नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम को रोकने की कोशिश प्रशासन एक दिन पहले से ही कर रहा था, लेकिन यहां उमड़ी भारी भीड़ ने बिहार सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया कि राहुल गांधी के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता मजबूत है।

#बिहार
# राहुल गांधी
# शकील अहमद खान