राजस्थान: बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत
टोंक (राजस्थान), 10 जून - राजस्थान के टोंक ज़िले में स्थित बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई। SP टोंक विकास सांगवान ने बताया कि करीब 11 लोग पिकनिक मनाने आए थे। सभी जयपुर के रहने वाले हैं। प्राथमिक तौर पर समझ आया है कि कुछ लोग नहाने के लिए उतरे थे जब वे डूबने लगे तब कुछ लोग उनको बचाने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद घटना ने बड़ा स्वरूप ले लिया। 3 लोगों से पूछताछ में पता चला है कि ये पिकनिक के लिए यहां पर आए थे।
#राजस्थान
# बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत