सरपंच सम्मेलन: गुजरात में गांव की तरक्की के नायकों का होगा सम्मान
वडोदरा (गुजरात), 3 जुलाई - गुजरात सरकार 4 जुलाई को ‘सरपंच सम्मेलन’ का आयोजन कर रही है, जिसका उद्देश्य गांव की सरकार को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 761 समरस ग्राम पंचायतों को 35 करोड़ रुपये की ग्रांट देंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों को सम्मानित करेंगे। वडोदरा के सावली तालुका के नारपुरा गांव की सरपंच मधुबेन वाघेला को पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत "गुड गवर्नेंस" अवॉर्ड मिला है। उनकी डिजिटल-फर्स्ट सोच से गांव में भू-अभिलेख, आधार, राशन कार्ड जैसी सेवाएं ऑनलाइन मिल रही हैं। सफाई, सोलर लाइटिंग और शिक्षा के क्षेत्र में भी गांव अग्रणी है। यह सम्मेलन पंचायती राज की ताकत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में गांवों की भूमिका को रेखांकित करेगा।