यमुनानगर के सढौरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
यमुनानगर , 19 जुलाई - यमुनानगर के सढौरा क्षेत्र के असगरपुर गांव में शुक्रवार शाम पुलिस और वेंकट गैंग के दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए और मामले की जांच कर रही है।सढौरा क्षेत्र के असगरपुर गांव में शुक्रवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर की यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस की एक विशेष टीम इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो वांछित अपराधी असगरपुर गांव के पास से आ रहें हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के पास घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों की टांगो में गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत हिरासत में लेकर जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विकास अली उर्फ ज्वाला पुत्र असगर अली निवासी गांव सरावां, थाना सढौरा और दीपक पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव कनिपला, थाना सढौरा के रूप में हुई है।